फरीदाबाद : यमुना से प्रभावित गांवों में लोगों को राहत दिलाने के लिए तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार तीन दिनों से ललित नागर गांव-गांव जाकर जहां जलभराव का जायजा ले रहे है वहीं लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जान उनका हौंसला बढ़ाने का काम भी कर रहे है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक ललित नागर ने आज जिला उपायुक्त विक्रम सिंह व बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर यमुना प्रभावित गांवों नचौली, कामरा, अल्लीपुर तिलौरी, अमीपुर, कबूलपुर, चीरसी, मंझावली, घरौंडा, बेला घुड़ासन, चांदपुर, फैजपुर, अरुआ, मोठूका आदि का दौरा करके जमीनी स्तर पर स्थिति का अवलोकन किया।
इस दौरान श्री नागर ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को बताया कि इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है, इन किसानों ने अपने खेतों में बिजाई आदि करके बीज बो दिया था, लेकिन यमुना के पानी ने उनकी सारी मेहनत बर्बाद कर दी, जिसके चलते आज किसान भुखमरी के कगार पर है इसलिए उनकी मांग है कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सरकार हरसंभव सहायता देने का काम करे। उपायुक्त विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने श्री नागर को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही जलभराव से नष्ट हुई फसलों की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेंगे और उन्हें उम्मीद है कि किसानों को जल्द सरकार से राहत मिलेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह पूरी तरह से तिगांव क्षेत्र की जनता के साथ खड़े है क्योंकि तिगांव की जनता उनका परिवार है और उनका दायित्व बनता है कि संकट के इस समय में वह उनकी मदद करे।
उन्होंने जलभराव से प्रभावित लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनके हकों के लिए कांग्रेस पार्टी सडक़ से लेकर विधानसभा तक मांग उठाएंगी और जरूरत पड़ी तो धरने-प्रदर्शन या आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।