हरियाणा बोर्ड ने शुरू की HTET की तैयारी : नवंबर के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा संभव; ढ़ाई लाख अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। आम तौर पर हर साल ये परीक्षा नवंबर-दिसंबर के दौरान कराई जाती है, लेकिन बोर्ड का इस बार प्रयास है कि परीक्षा अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर के प्रथम सप्ताह में करा ली जाए। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही जेबीटी या बीएड कर चुके युवक टीचर बनने के लिए ऐप्लाई का पाते हैं।

वर्ष 2022 में HTET 3 व 4 दिसम्बर को और 2021 में यह परीक्षा 18 व 19 दिसम्बर को कराई गई थी। यह परीक्षा 3 स्तरों में कराई जाती है। हालांकि अब 2023 में परीक्षा की डेट को लेकर भिवानी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो बोर्ड का प्रयास है कि परीक्षा नवंबर तक निपटा दी जाए। हालांकि बोर्ड इस परीक्षा के दौरान दशहरा, दीपावली व अन्य त्योहारों के अलावा दूसरी परीक्षाओं को भी ध्यान में रख कर फैसला लेगा।

2022 में 1.88 लाख महिलाओं ने दी परीक्षा

एचटेट को लेकर युवाओं खासकर युवतियों में बड़ा रुझान रहता है। वर्ष 2022 में इस परीक्षा में 2 लाख 61 हजार 389 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से 1 लाख 88 हजार 83 महिलाएं थी। पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 73 हजार 301 थी और 5 ट्रांसजेंडर भी शामिल हुए थे। इससे पहले वर्ष 2021 में 1 लाख 87 हजार 951 इस परीक्षा में बैठे थे। जिनमें 58 हजार 391 पुरुष और 1 लाख 29 हजार 559 महिलाएं व 1 ट्रांसजेंडर शामिल था। कोरोना के चलते 2021 में परीक्षार्थियों की संख्या कम रही।

3 लेवल में होती है परीक्षा

आपको बता दें कि HTET के लिए उम्मीदवार बीएड, जेबीटी और मास्टर डिग्री होनी चाहिए। यह परीक्षा 3 स्तरों में होगी। लेवल-1 पीआरटी, लेवल-2 में टीजीटी और लेवल-3 में पीजीटी के अभ्यर्थी भाग लेते हैं। लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए कड़े प्रबंध बोर्ड की ओर से किए जाते हैं।

2 साल से रिजल्ट 16% के करीब

HTET में लाखों युवा अपना भाग्य आजमाते हैं, लेकिन इसमें पास होने वालों की संख्या 20 प्रतिशत भी नहीं पहुंच पाती। वर्ष 2021 और 2022 की परीक्षा में रिजल्ट की बात करें तो यह तीनों लेवलों में अधिकतम 16 प्रतिशत के करीब रहा। वर्ष 2022 में लेवल-1 (पीआरटी) में 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) में 16.46 प्रतिशत व लेवल-3 (पीजीटी) के 9.85 प्रतिशत युवक-युवतियां ही पास हुए थे।

इसी प्रकार 2021 के HTET के रिजल्ट को देखें तो लेवल-1 (पीआरटी) में13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) में 4.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) में कुल परीक्षार्थियों में से मात्र 14.52 प्रतिशत पास हो पाए।

Leave a Reply