डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी पहुंचे, नारनौल जाते समय रास्ते में रूके और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं, 2 जगह स्वागत भी हुआ

रेवाड़ी । हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज बुधवार को रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान शहर में नई अनाज मंडी के सामने और नांधा मोड पर जजपा की युवा इकाई की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया गया।

दरअसल, बुधवार को डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के नारनौल में कई कार्यक्रम हैं। नारनौल जाते समय कुछ देर के लिए वे रेवाड़ी में रूके। यहां नई अनाज मंडी के पास जजपा यूथ विंग के जिला अध्यक्ष संदीप खोरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान डिप्टी CM ने युवा कार्यकर्ताओं के अलावा पुराने सहयोगियों का हालचाल पूछा और कुछ शिकायतें भी सुनीं। इस मौके पर जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, टेकचंद सैनी, विपिन माजरा, ज्योति सांगवान, सन्नी ततारपुर, जयप्रकाश, धनपत बडसेरा, मंजीत पहलवान, जेडी खोरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply