2 साल पूर्व बने महेंद्रगढ़ रोडवेज वर्कशॉप की खिड़की-दरवाजों पर लगी दीमक, अधिकारी लापरवाह

  महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुआ हरियाणा रोडवेज सब डिपो में वर्कशॉप का भवन बनकर तैयार है। इसको बने हुए लगभग 2 वर्ष से अधिक समय हो गया है। अब खिड़की-दरवाजों को दीमक खा रही है। शीशे से टूटे पड़े हैं। भवन मरम्मत मांगने लगा है, लेकिन दो बाद बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा सका। भवन अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है।

महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लोगों की मांग पर जुलाई 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहर के आईटीआई मैदान में रैली के दौरान रोडवेज सब डिपो बनाने की घोषणा की थी। परंतु किसी कारण से कांग्रेस सरकार में यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। इसके बाद 9 अप्रैल 2016 को प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शहर की सब्जी मंडी में आयोजित रैली के दौरान रोडवेज बस डिपो का शिलान्यास किया।

उसके बाद लगभग 3 वर्ष तक यह मामला ठंडा बस्ते में चला गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर निर्माण की आवाज उठाई। विधानसभा चुनाव से पहले परिवहन मंत्री ने नारियल फोड़कर शुभारंभ का संकेत दिया था। दिसंबर 2019 में सब डिपो का कार्य शुरू हो गया। जो लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो गया।

लाेकल रूटों पर बसों की कमी

क्षेत्र के ग्रामीण रूटों पर तो नाम मात्र की बसें ही चल रही है। बसों की कमान संबंधित डिपो के अधिकारियों के पास रहती है कब बसें चलाई जाए और कब बंद कर दी जाए। अधिकारियों के रहमों कर्म पर निर्भर है। अधिकांश ग्रामीण रूट पर लोग निजी वाहनों पिकअप, टैंपो के भरोसे आवागमन कर रहे हैं। सब डिपो बनने से क्षेत्र के ग्रामीण लंबे रूट अब आगे मन कर सकेंगे साथ ही दिल्ली गुरुग्राम जयपुर चंडीगढ़ सहित अन्य शहरों के लिए बस सेवा मिलेगी।

फरवरी 2021 में सौंप दी थी चाबी

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया कि शहर के बस स्टैंड पर रोडवेज सब डिपो वर्कशॉप लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से बना हुआ है। इसका निर्माण पूरा कर ठेकेदार ने एक फरवरी 2021 को चाबी विभाग को सौंप दी थी। इसके बाद 10 फरवरी 2021 को चंड़ीगढ़ टीम द्वारा तत्परता से इसका निरीक्षण किया गया ताकि क्षेत्र के लोगों को सब डिपो का लाभ मिल सके।

परंतु इसके बाद से लगातार इस नवनिर्मित रोडवेज सब डिपो वर्कशॉप में कमियां निकालने व पूरा करने को लेकर रोडवेज विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच मामला लंबा खिंचता गया और आज इसे बने 2 वर्ष से अधिक समय हो गए हैं, परंतु इसे शुरू करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को काफी मशक्कत के बाद योजना मिली है और अब इसके शुभारंभ को लेकर लोगों को विरोध-प्रदर्शन तक करने पड़ रहे हैं। वर्कशॉप भवन के दरवाजे खिड़कियों को दीपक खा रही है,बिजली के सामान की गारंटी खत्म हो रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!