नारनौल । नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर राजस्थान के झुंझुनू जिला के पचेरी निवासी एक बाइक चालक बाइक या पैसे छीन लेंगे इस बारे में पुलिस में सूचना दी है सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के झुंझुनू जिला के गांव अलीपुर निवासी मदनलाल ने बताया कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर टीबा बसई गांव से नारनौल होते हुए अलीपुर आ रहा था। नेशनल हाईवे 11 पर गांव भाखरी के पास फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पीछे से तीन बाइक सवार लड़के आ गए। जिन्होंने अपने मुंह को कपड़े से ढंक रखा था।
हेलमेट लगते ही चक्कर खाकर गिरा पीड़ित
इस पर उन्होंने पीछे से आवाज दी कि तूने हमें गाली क्यों दी, तब मैंने अपनी बाइक रोक ली। बाइक रोकते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। एक लड़के ने उसकी बाजू पकड़ ली तथा दूसरे ने हेलमेट उसके सर पर मारा। तीसरे लड़के ने उसका मोबाइल और 700 रुपए छीन लिए। हेलमेट लगते ही वह चक्कर खाकर गिर गया।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
इसके बाद तीनों युवक उसके पैसे, मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 379b और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।