नारनौल में पेयजल समस्या पर रोड किया जाम, महिलाएं बोलीं- या तो पानी आता नहीं, या फिर गंदा आएगा

नारनौल । नारनौल में पेयजल व सीवरेज की समस्या से परेशान महिलाओं ने नारनौल- रेवाड़ी मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड से थोड़ा सा आगे मोडावाला मंदिर के पास जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इस जाम के चलते इस मुख्य रोड के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।

रेवाड़ी रोड पर मोडा वाला मंदिर की ओर पोकर कॉलोनी में पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। वहीं कॉलोनी में सीवरेज की समस्या भी काफी गंभीर बनी हुई है। जाम लगने वाली कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि उनकी कालोनी में करीब 250 घर बने हुए हैं। इन घरों में पिछले कई दिनों से पीने का पानी आपूर्ति नहीं हो रहा है।

कभी कभी पानी आता है तो वह भी गंदा पानी आ रहा है। जिसके कारण उनके सामने पेयजल की गंभीर समस्या हो गई है। इसकी वजह से सभी टैंकरों से पानी डलवा रहे हैं। इससे उनका आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि मोडा वाला मंदिर के पास से गली में सीवरेज लाइन डली हुई है, लेकिन लाइन को किसी कारणवश चालू नहीं किया जा रहा। जिसके कारण सीवरेज का लाभ भी उनको नहीं मिल रहा है। इससे उनका काफी परेशानी हो रही है।

जाम में फंसी रोडवेज बस व अन्य वाहन।

जाम में फंसी रोडवेज बस व अन्य वाहन।

जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने जाम नहीं खोला। इसके बाद मौके पर पहुंचे जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ अशोक डागर व जेई नितिन मौके पर पहुंचे।महिलाओं ने दोनों को अपनी समस्याएं बताई।

जिस पर उन्होंने उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर आए वार्ड पार्षद मोहनलाल भारद्वाज ने अधिकारियों को कॉलोनी में घूमकर समस्याओं से अवगत करवाया। इसके बाद ही महिलाओं ने जाम हटाया।

Leave a Reply