हिसार । हिसार में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के लिए एक महिला ने अपने मां- बाप को मृत दिखा दिया। जब आदमपुर के क्रिड खंड अधिकारी ने कागजात की जांच की तो उसमें महिला की जाति जनरल मिली। जिसके बाद क्रिड अधिकारी की शिकायत पर महिला व CSC संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला आदमपुर थाने में दर्ज कर लिया गया है।
क्रिड के खंड अधिकारी सुरेश की शिकायत अनुसार आदमपुर की शिव कॉलोनी निवासी महिला विनोद बाला व अंजनी कुमार पति- पत्नी हैं। विनोद बाला ने फेमिली आईडी में खुद को गृहिणी और पति अंजनी कुमार सरकारी नौकरी में दिखाया है। 25 मई 2023 को विनोद बाला ने अपनी बीसी जाति का प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरल हरियाणा वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था।
जांच करने पर हुआ खुलासा
इस आवेदन में विनोद बाला ने अपनी माता रचना देवी व पिता मनी राम निवासी फतेहाबाद को मृत घोषित किया। मनी राम की मौत 5 अप्रैल 2022 को सर्टिफिकेट नंबर 5789 और रचना देवी की मौत सर्टिफिकेट नंबर 59698 में 3 अप्रैल 2017 को दिखाई गई। विभाग ने जब पड़ताल की तो सरल पोर्टल से प्राप्त जानकारी गलत निकली। ये दस्तावेज जाली तैयार किए गए।
फतेहाबाद में रहते हैं माता-पिता
फतेहाबाद एडीसी कार्यालय ने पार्षद की रिपोर्ट 29 अगस्त 2023 में विनोद बाला के माता- पिता जिंदा दिखाए हैं, जो कि मौजूदा समय में फतेहाबाद की अग्रवाल कॉलोनी में रहते हैं। महिला विनोद बाला ने यह आवेदन CSC संचालक मांगे राम के सहयोग से भरा था। दोनों ने ही जाली दस्तावेज देकर विभाग को गुमराह किया।