भिवानी । भिवानी में बुधवार दोपहर जुई डिस्ट्रीब्यूटरी में सुखपुरा पुल के पास दो व्यक्ति डूब गए। आसपास के किसानों को घटना का पता चला तो उन्होंने बवानी खेड़ा पुलिस को सुचित कर दोनों की अपने स्तर पर तलाश शुरू की। पुलिस ने मौके पर पहुंच जुई डिस्ट्रीब्यूटरी का पानी कम करवाकर गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से दोनों व्यक्तियों की तलाश शुरू की।
एक व्यक्ति का शव सुखपुरा पुल से करीब दो सौ मीटर आगे मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के चौधरी बंसीलाल अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान गांव बडेसरा निवासी 30 वर्षीय जसवंत के रूप में हुई। वहीं, उसके साथी 40 वर्षीय सुंदर की तलाश पुलिस देर शाम करीब आठ बजे तक गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से करती रही। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 21 घंटे के बाद भी सुंदर का शव न मिलने से पुलिस ने NDRF टीम का सहयोग मांगा हैं।
सुंदर और जसवंत की थी गहरी दोस्ती
ग्रामीणों ने बताया कि बडेसरा निवासी सुंदर (40) सुखपुरा पुल के पास कुचपड़ के एक पटवारी के खेत में साझे पर खेती करता है। सुंदर व मृतक जसवंत दोनों दोस्त थे। दोनों की शादी भी नहीं हुई है। बुधवार को करीब दो बजे गांव से खेत की तरफ जाते देखे थे। गांव में दोपहर करीब पौने तीन बजे सूचना मिली थी कि सुंदर व जसवंत सुखपुरा पुल के पास जुई नहर में डूब गए हैं।
जिस पर बडेसरा के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे व आसपास के किसानों की मदद से पुलिस को सूचित कर दोनों की तलाश शुरू की। जिस पर जसवंत करीब पुल से दो सौ मीटर की दूरी पर मिला। उसकी मौत हाे चुकी थी। वहीं, सुंदर की तलाश में करीब आठ बजे तक 15-20 युवा लगे रहे, लेकिन उसको नहीं ढूंढ पाए।
मृतक पांच भाइयों में बीच का था
लापता सुंदर के माता-पिता की मौत हो चुकी है।उसकी एक शादीशुदा बहन है। वहीं, मृतक जसवंत पांच भाइयों में बीच का है तथा उसकी भी एक शादीशुदा बहन है। जसवंत दोपहर को अपनी बहन से राखी बंधवाने के तुरंत बाद ही अपने दोस्त सुंदर के साथ घर से चला गया था।