आज होगी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 की शुरुआत

  • ग्राहकों को एक करोड़ रुपए तक का लकी ड्रा से इनाम देगी सरकार
  • कोई भी पात्र नागरिक हो सकता है योजना में शामिल 
  • दुकानदार से बिल जरूर मांगे ग्राहक : अनिल शर्मा 
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम से करेंगे योजना की शुरुआत

नारनौल, विनीत पंसारी । ग्राहकों को खरीदारी करते समय बिल मांगने को प्रेरित करने के लिए सरकार ने मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 शुरू की है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक सितंबर को गुरुग्राम से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के माध्यम से सरकार अपने ग्राहकों को एक करोड़ रुपए तक का लकी ड्रा के माध्यम से ईनाम देगी। कोई भी नागरिक इस योजना में शामिल हो सकता है।

यह जानकारी देते हुए नारनौल के उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (जी एस टी) अनिल शर्मा ने बताया कि इस योजना के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार एप डाउनलोड करना होगा। इस योजना के लिए वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी पंजीकृत दुकानदारों द्वारा अपने ग्राहकों को जारी किए गए सभी बिल पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मासिक और त्रैमासिक विजेताओं के ड्रा के परिणाम जारी होंगे। इस योजना के माध्यम से लकी ड्रा के लिए बिल का न्यूनतम खरीद मूल्य 200 रुपए होना चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल प्रदान करते हैं। सरकार ने मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है। इस ऐप पर अपलोड किए जाने वाले सभी बिलों में विक्रेता का जीएसटीआईएन, बिल संख्या, भुगतान की गई राशि और कर राशि दिखाई देनी चाहिए। इसके अलावा वेबसाइट “मेरा बिल डाट जीएसटी डाट जीओवी डाट इन” पर लाग इन कर सकते हैं। 

ऐसे करना होगा आवेदन

1. मेरा बिल मेरा अधिकार’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, जो आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

 2. मोबाइल ऐप को उपभोक्ता के मोबाइल नंबर के आधार पर ओटीपी की आवश्यकता होती है।

 3. विक्रेता का जीएसटीआईएन, बिल संख्या, भुगतान की गई राशि और कर एप के माध्यम से अपलोड करें।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!