भिवानी । रेलवे बोर्ड द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल को इस वर्ष पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी मंडल के रेवाड़ी-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, हिसार-सादुलपुर व रेवाड़ी -लोहारू-सादुलपुर -चुरू खंड में इलेक्ट्रिक रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब चार जोड़ी रेलसेवाएं इलेक्ट्रिक लोको से संचालित की जाएंगी ।
जिसमें गाड़ी संख्या 04351/52 दिल्ली-हिसार एक्सप्रेस, 09603/09604 जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19791/92 जयपुर-हिसार एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 14705/06 भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी शामिल है, जो अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर चलेगी। विद्युतीकरण के पश्चात बिजली चालित रेलगाड़ियों के संचालन से रेलवे को डीजल की बचत के कारण रेवेन्यू में विशेष लाभ होगा व पर्यावरण की दृष्टि से भी क्षेत्र को लाभ होगा।
बीकानेर मंडल पर कुल 1,780 रूट किलोमीटर का इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके पूर्ण होने के बाद बीकानेर मंडल के सभी रेल मार्गो पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें संचालित होगी। इससे समय की बचत और प्रदूषण मुक्त ट्रेन संचालन हो सकेगा।