महेंद्रगढ़ । बाबा जयरामदास गोशाला प्रांगण में देशी बछड़ियों के गो-मूत्र का अर्क तैयार करने का कार्य शुरू किया गया है। गोशाला के प्रधान ने बताया कि जिले की समस्त गोशालाओं की कार्यशाला 29 अगस्त को पशु पालन विभाग नारनौल के उपनिदेशक डॉ. नसीब सिंह की अध्यक्षता में हुई।
कार्यशाला में मुख्य एजेंडा गऊशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु गऊशालाओं को कोई भी ब्रांड (उत्पादन) बनाना पड़ेगा। इसी कड़ी में बाबा जयरामदास गोशाला खुडाना में देशी बछड़ियों का गो-मूत्र का अर्क बद्री प्रसाद गुप्ता, अतर सिंह यादव, गोशाला प्रधान के प्रयासों से बनाना प्रारंभ कर दिया है।
गोशाला प्रधान ने बताया कि गो-मूत्र अर्क से पेट की समस्त प्रकार की बीमारियों, ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, रोग का निदान करने में कारगर है। उन्होंने बताया कि गो-मूत्र अर्क खासी, जुखाम, श्वास संबंधित सभी रोगों में असरदार होता है व मोटापा भी कम करता है।