महेंद्रगढ़ राजकीय कॉलेज में शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर, लगातार 7 दिन गैर हाजिर रहे स्टूडेंट्स के काटे जाएंगे नाम

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में राजकीय कॉलेज के प्राचार्य मेजर एमआर लाम्बा ने शनिवार को स्टाफ सदस्यों की मीटिंग ली। बैठक में सभी स्टाफ सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने विशेषतः विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया, ताकि वे गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण कर सके। लगातार 7 दिन तक गेर हाजिर रहे बच्चों के नाम कटेंगे।

प्राचार्य ने कहा कि अच्छे विद्यार्थी को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए। अच्छे विद्यार्थी के गुणों में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। अनुशासन का पालन करके ही एक अच्छा विद्यार्थी बना जा सकता है। जीवन को आनंदपूर्वक जीने के लिए विद्या और अनुशासन दोनों आवश्यक हैं। यदि हम पढ़ाई करते समय अनुशासन का पालन करते हैं तो हम अच्छे नंबर से उत्तीर्ण हो सकते हैं। महाविद्यालय में अनुशासन का पालन करने पर हम अध्यापक द्वारा पढ़ाए जाने वाला हर अध्याय अच्छे से समझ सकते हैं।

कॉलेज में मीटिंग में उपस्थित स्टाफ।

कॉलेज में मीटिंग में उपस्थित स्टाफ।

स्टाफ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य मेजर एमआर लाम्बा ने बिजली-पानी, साफ-सफाई आदि के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यार्थियों के लिए बिजली-पानी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने प्राध्यपकों से विद्यार्थियों को समय-सारिणी अनुसार नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

साथ में विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लासरूम के जरिए शिक्षा प्रदान करने पर भी बल दिया व लैशन-प्लान अनुसार कक्षाओं का अध्यापन कार्य प्रारम्भ करवाए। उन्होंने विद्यार्थियों में अनुशासन बनाए रखने के लिए स्टाफ सदस्यों को समयानुसार प्रोकटोरियल ड्यूटी नियत स्थान पर करने के निर्देश जारी किए।

विद्यार्थियों को निर्देश देते हुए कहा कि 7 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के नाम सोमवार से महाविद्यालय से काटने बारे प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!