- दुकानदार ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
महेन्द्रगढ़ । महेंद्रगढ़ शहर के वार्ड नंबर 11 कॉलेज रोड पर एक गिफ्ट की दुकान में शनिवार दोपहर बाद चोरी हो गई। चोर ने गल्ले से हजारों रुपए चुरा लिए। चोर की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, रविवार को दुकान के आगे से गुजरने पर दुकानदार ने आरोपी को पहचान लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उसने चोरी की घटना कबूल की।
शहर के वार्ड नंबर 11 मोहल्ला बांस निवासी सुधीर कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने कॉलेज रोड पर भाई राम सिंह की कोठी के पास दो दुकानें कर रखी हैं। जिसमें एक दुकान प्रियांशी गिफ्ट के नाम से व दूसरी दुकान प्रियांशी मोबाइल रिपेयरिंग के नाम से है। एक दुकान पर वह स्वयं और दूसरी दुकान पर उसका भाई रणजीत कुमार बैठता है। शनिवार को वह गिफ्ट की दुकान पर बैठता था।
दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बारे में कबूल करता आरोपी।
दुकान में रखा ग्राहक का बैग भी खंगाला
किसी कार्य से वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर चला गया। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी गिफ्ट वाली दुकान पर आया और आकर बैठ गया। इधर-उधर दुकान में देखने लगा। दुकान के अंदर किसी ग्राहक का एक बैग रखा हुआ था। चोर ने उस बैग को भी टोला, लेकिन उसके अंदर कुछ नहीं मिला। उसके बाद वह कुछ समय दुकान में बैठा रहा। फिर काउंटर के पास जाकर गल्ले में रखे 32 हजार रुपए निकालकर ले गया।
इस दुकान में आरोपी ने की चोरी।
जिसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक ने यह पैसे किसी डीलर को देने के लिए रखे हुए थे। चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसके पैसे दिलवाए जाएं। रविवार को वही चोर सुबह इस रोड पर एक नर्सिंग होम में घुसा। वहां कर्मचारियों ने उससे पूछा किस लिए आए हो, उसने कहा पानी पीने के लिए। कर्मचारियों ने उसे पानी पिलाकर बाहर से ही रवाना कर दिया।
चोरी किए पैसों में 2-3 हजार किए खर्च
जैसे ही वह चोर गिफ्ट की दुकान के आगे से निकला तो दुकानदारों ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद दुकानदार ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी ने दुकान में चोरी करने की घटना कबूल की। कहा कि दो से तीन हजार रुपए उसने खर्च किए हैं, बाकी घर पर रखे हुए हैं।