मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 13 लाभार्थियों को दिए 12.5 लाख रुपए के चेक 

नारनौल, 20 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज एडीसी कार्यालय में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम कार्यालय की ओर से 13 लाभार्थियों को 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि के चेक वितरित किए।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की ओर से तीन श्रेणियों में ऋण दिया जाता है। इसमें पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए 6 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है तथा इसकी अदायगी भी आसान किस्तों में की जाती है।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पात्र नागरिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपना स्वरोजगार चलाकर जीवन यापन करें।

इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम कार्यालय से जिला प्रबंधक राजपाल गौरा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप तंवर तथा कार्यालय से सुरेंद्र शर्मा, पवन कुमार व फतेह सिंह मौजूद थे।

इन 13 लाभार्थियों को सौंपे चेक

एडीसी वैशाली सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत गांव खातौदड़ा की ज्योति यादव, नोलायजा का मोतीलाल, झूक का विकास व मोनू, बलाह कला का पवन, खारीवाड़ा का गोविंद, मंडलाना का बलजीत सिंह, नापला का अनील कुमार, बागोत का कर्मपाल, सेका का सुरेंद्र, गोलवा की सुनीता व नौताना का प्रदीप कुमार को एक -एक लाख रुपए के चेक वितरित किए। दुलोठ अहीर के सुनील को 50 हजार रुपए का चेक वितरित किया।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!