हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली रूबिना आज एशियन गेम्स में अपना दमखम दिखाएगी। गांव जाहिदपुर की रहने वाली रूबिना यादव चीन के शहर हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में महिला वर्ग ऊंची कूद में भाग लेकर नया कीर्तिमान हासिल करने को आतुर है। रूबिना के कोच अनिल यादव ने बताया कि वह केवल पहली परफॉर्मेंस से अच्छा कर ले, पदक उसका पक्का है। उनको रूबिना के इस होसले से पदक की पूरी आस है। उन्होंने रूबिना को आज होने वाले मैच के लिए अपना आशीर्वाद और बधाई संदेश भेजा है।
रुबिना से गोल्ड मेडल की आस
एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हुई रुबिना के माता-पिता को बेटी के पदक जीतने का भरोसा है। रुबिना यादव की मां मिथिलेश देवी और पिता राकेश यादव ने बताया कि उनकी बेटी ने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की है। दो माह से ज्यादा वक्त से वह घर से दूर कर्नाटक में रहकर अभ्यास करते हुए अपना शत प्रतिशत परिणाम देने का कार्य किया है।
मां का कहना है कि 3 अक्टूबर को ऊंची कूद में मुकाबला है। रुबिना के पिता व माता गेम्स में भारत के लिए गोल्ड पदक का विश्वास है कि रुबिना एशियन जीतकर देश के साथ अपने गांव का नाम भी रोशन करेगी। रुबिना के प्रशिक्षक डॉ. अनिल यादव ने भी भरोसा जताया है कि वह एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करेगी।
रूबिना के नाम दर्जनों उपलब्धियां
रूबिना ने रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में वर्ष 2014 से 2018 तक ऊंची कूद की बारीकियां अपने एथलेटिक प्रशिक्षक डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सीखीं। अब वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते हुए गुरु के साथ जिला और देश का नाम रोशन कर रही हैं। वर्तमान में रूबिना यादव रेवाड़ी के रेलवे जंक्शन में यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) के पद पर कार्यरत है। रूबिना ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों उपलब्धियां हासिल की हैं।
इसी वर्ष एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 15 से 18 मई को बिरसा मुंडा स्टेडियम मोरावादी रांची में संपन्न हुई 26वीं नेशनल फेडरेशन कम सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1.80 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर एशियन गेम्स के लिए चयनित हुई थीं। पिछले वर्ष 13 जून को तमिलनाडु में आयोजित 61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रूबिना यादव ने 1.78 मीटर ऊंची छलांग लगाकर रजत पदक जीता था। रूबिना के नाम 1.81 मीटर ऊंची छलांग लगाने का रिकॉर्ड शामिल है।