आग से जला लाखों का सामान छप्पर में रखे जेवर-कैश के साथ अनाज-कपास भी राख

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के गांव सतनाली में लोहारू रोड पर स्थित एक खेत में बने छप्पर में आग लग गई। आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें सोने-चांदी के जेवरात, कैश, मोटरसाइकिल, अनाज व कपास आदि भी आग की भेंट चढ़ गए।

छप्पर में आग से जल गया सारा सामान।

छप्पर में आग से जल गया सारा सामान।

आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित ने इसकी शिकायत सतनाली पुलिस थाने में दी।

आग से कुछ भी सामान नहीं बचा।

आग से कुछ भी सामान नहीं बचा।

गांव नहरावली तहसील बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद निवासी नजीर अहमद ने बताया कि उसने सतनाली में महासिंह के 6 एकड़ खेत को रेंट पर लिया हुआ है। वह खेती-बाड़ी व सब्जी का काम करता है। गुरुवार दोपहर बाद उसकी छोटी बेटी गैस पर चाय बना रही थी। उसी दौरान अचानक छप्पर में आग लग गई। उसने नजदीक नजदीक 4 छप्पर बनाए हुए हैं।

आग से बाइक भी जल गया।

आग से बाइक भी जल गया।

नजीर अहमद ने बताया कि आग लगने से छप्पर नुमा घर में रखा सामान जल गया। इसमें 3 तोला सोना, 800 ग्राम चांदी, 1 लाख 35 रुपए कैश, 2 कूलर, फ्रिज, इन्वर्टर बैटरी, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, 25 मण गेहूं टंकी सहित, लगभग 10 क्विंटल कपास, 2 खाट, गैस सिलेंडर, पहनने के सारे कपड़े, घरेलू सामान, रसोई का सामान, 1 मोटरसाइकिल, पानी की प्लास्टिक की टंकी, 4 एल्यूमीनियम के पाइप, 6 प्लास्टिक पाइप व सारे ओरिजिनल कागजात जलकर खाक हो गए। पीड़ित व आसपास के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इसको सहायता की जाए।

Leave a Reply