महेंद्रगढ़ में कचरे के ढेर में मिला मांस का लोथड़ा, पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए अस्पताल भेजा

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में आज चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क के पास सफाई कर रहे नगर पालिका के कर्मचारियों को कूड़े के ढेर में एक मांस का लोथड़ा मिला। जबकि, लोग उसे भ्रूण बता रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर शहर में हड़कंप मच गया। खासकर अस्पताल वालों में। शहर में यह सूचना आग की तरह फैल गई। नगर के लोग, पार्षद व पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा दिया है। जबकि, नागरिक अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप का मानना है कि यह मानव की ओरनाल है पशु की नहीं।

कचरे के ढेर से मांस के लोथड़े को उठाता कर्मचारी।

कचरे के ढेर से मांस के लोथड़े को उठाता कर्मचारी।

पार्क के पास फेंकते हैं सिरिंज-बोतलें
महेंद्रगढ़ नगर पालिका वार्ड नंबर 4 के पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी सोनी ने बताया कि बुधवार सुबह नगर पालिका के सफाई कर्मचारी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क के पास सफाई कर रहे थे। उन्होंने कूड़े के ढेर में एक मांस का लोथड़ा मिला, जिसकी हड्डियां दिखाई दे रही थी। लोगों का मानना है कि यह आज सुबह ही किसी ने अबॉर्शन कराकर फेंका है।

उन्होंने इसके बारे में एडिशनल SHO रवि कुमार को फोन कर मौके पर बुलाया। उन्होंने इस संदिग्ध लगने वाले मांस के लोथड़े को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि इस प्रकार हमने काफी बार देखा है कभी सिरिंज,छोटे-छोटे पीस व ग्लूकोज की खाली बोतले यहां पार्क के पास डाल जाते हैं। लेकिन आज तो अति ही हो गई।

मौके पर जमा लोगों से बात करते प्रभारी एसएचओ रवि कुमार।

मौके पर जमा लोगों से बात करते प्रभारी एसएचओ रवि कुमार।

मेडिकल कचरे को सड़क पर न फेंके अस्पताल
इनके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए, जिससे आगे शहर में इस प्रकार की कोई घिनौनी हरकत न कर सके। उन्होंने कहा कि हमारी अस्पताल वालों से भी रिक्वेस्ट है कि वह भी अपने मेडिकल कचरे को सावधानी पूरक रखें, बाहर सड़क पर न डालें। अबॉर्शन करना एक जघन्य अपराध है। इस प्रकार का अपराध न करें। इस प्रकार का जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!