महेंद्रगढ़ में रोडवेज ड्राइवर ने किया सुसाइड, बेटा बोला- चोट के कारण मानसिक रूप से परेशान थे

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के पाल गांव में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया है।

गांव पाल निवासी महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसके पिता हवा सिंह हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो में ड्राइवर थे। 25 सितंबर को कुक्सी से घर आते समय रास्ते में गिरने के कारण उन्हें चोट लगी थी। चोट के बाद से उसके पिता घर ही रहते थे और इसकी वजह से मानसिक रूप से परेशान हो गए थे।

रविवार शाम वह और उसकी मां खाना खाकर एक कमरे में सो गए थे। पिता बैठक के अंदर अकेले सो रहे थे। सोमवार सुबह लगभग 5 बजे उसकी मां उठकर बैठक में गई तो उसने देखा कि पिता हवा सिंह रोशनदान में रस्सी डालकर फांसी पर लटके हुए थे। उसके पिता ने बीमारी के कारण ही यह कदम उठाया है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!