महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के गांव आकोदा में एक डेयरी प्रोडक्ट की दुकान से एक महिला व पुरुष ने दुकान मालिक को बातों में उलझाकर 1 लाख रुपए चोरी कर लिए। वह पड़ोस की दुकान पर उनके लिए पैकेट का दूध लेने व चाय बोलने के लिए गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
आकोदा निवासी संजय ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने रोहित डेयरी प्रोडक्ट के नाम से आकोदा बस स्टैंड पर दुकान कर रखी है। 26 अक्टूबर को वह व उसका पिता दुकान पर थे। शाम के करीब 5.30 बजे एक अनजान व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष व उसके साथ एक महिला जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी दोनों उसकी दुकान पर आए। वे अंग्रेजी व हिंदी मिक्स बोल रहे थे। उसने उससे आधा लीटर दूध मांगा।
दूध लेने के बाद 200 देकर 160 वापस लिए
उसने उनको प्लास्टिक की थैली में डालकर दूध दे दिया, उसने 200 दिए उसने 40 रुपए काटकर 160 रुपए उनको वापस दे दिए। उसके बाद उन दोनों ने उसे बातों में लगा लिया, बात बातों में एक अंग्रेजी डॉलर उसे दिया और कहा कि आपके इंडिया में सबसे बड़ा नोट कौन सा होता है। उसने उससे कहा 2000 रुपए का नोट बड़ा होता है जो अब बंद कर दिया है। फिर उन्होंने कहा अब बड़ा नोट कौन सा है दिखाओ।
उसने चारपाई पर रखे बैग में से 500 रुपए का नोट दिखाए, फिर वे मेरे से लुभावनी बातें करने लगे और उन्होंने कहा कि हमें थैली वाला दूध चाहिए वह लाकर दे दो, हम चाय पिएंगे। वह उनके लिए पड़ोस की दुकान पर चाय बोलने तथा थैली वाला दूध लेने चला गया, जब वह वापस आया तो उसे वे दोनों नहीं मिले। उसका पिताजी दुकान के बाहर खड़े हुए थे, फिर उसने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखी 500 रुपए के नोटों की 2 गड्डी 1 लाख रुपए नहीं मिले।
छोटे नोटों की गड्डी बैग में ही छोड़ी
बाकी 100 रुपए की 1 गड्डी, 50 रुपए की एक गड्डी, 10 रुपए की एक गड्डी तथा 25 नोट 200 रुपए के बैग में ही मिले। वे दोनों लोग उसके 1लाख रुपए चोरी कर ले गए। वह अपने तौर पर इधर-उधर उनकी तलाश करता रहा, लेकिन वे नहीं मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।