ROHTAK : नेशनल गेम्स में हरियाणवी पहलवानों की धाक, 11 गोल्ड सहित 24 मेडल जीते

  • महिला पहलवानों के 6 गोल्ड में 4 रोहतक के

रोहतक । गोवा में हुए 37वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के पहलवानों का खासा दबदबा रहा। हरियाणा के 29 खिलाड़ी दंगल में उतरे और इनमें से 24 ने मेडल हासिल किया। 11 पहलवानों ने गोल्ड, 1 ने सिल्वर व 12 ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रदेश की 8 महिला पहलवानों ने मेडल (6 गोल्ड व 2 ब्रॉन्ज मेडल) हासिल किए। 6 गोल्ड मेडल हासिल करने वाली महिला पहलवानों में 4 रोहतक के चौ. छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करने वाली हैं।

चौ. छोटूराम कॉलेज के कुश्ती कोच मनदीप ने बताया कि उनके यहां अभ्यास करने वाली 6 खिलाड़ियों ने गोवा गेम्स में भाग लिया था। इनमें से 4 खिलाड़ियों पूजा गहलोत, मानसी अहलावत, मनीषा भनवाला व रितिका हुड्‌डा ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं नीतू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कड़े अभ्यास की बदौलत इन खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में अपना दमखम दिखाया और मेडल झटके।

नेशनल गेम्स में कुश्ती के मुकाबले 1 से 3 नवंबर तक हुए। इनमें कुल 72 मेडल थे। इनमें से 18 गोल्ड, 18 सिल्वर व 36 ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले हुए। इसमें प्रदेश के खिलाड़ियों का एक तरफा दबदबा रहा।

ये मेडल जीते
महिला पहलवान

  • 50 किलोग्राम में स्वीटी मलिक को ब्रॉन्ज मेडल
  • 53 किलोग्राम में पूजा गहलोत को गोल्ड मेडल
  • 53 किलोग्राम में अंकुश पंघाल को ब्रॉन्ज मेडल
  • 57 किलोग्राम में मानसी अहलावत को गोल्ड मेडल
  • 62 किलोग्राम में मनीषा भनवाला को गोल्ड मेडल
  • 68 किलोग्राम में आरजू लोहचब को गोल्ड
  • 68 किलोग्राम में स्वाति बेरवाल को ब्रॉन्ज मेडल
  • 76 किलोग्राम में रितिका हुड्‌डा को गोल्ड मेडल

पुरुष फ्री स्टाइल में मेडल

  • 57 किलोग्राम में उदित सहरावत को ब्रॉन्ज
  • 65 किलोग्राम में सुजीत कलकल को गोल्ड
  • 65 किलोग्राम में मोहित चाहर को ब्रॉन्ज मेडल
  • 74 किलोग्राम में नवीन मलिक को गोल्ड
  • 74 किलोग्राम में दीपक को ब्रॉन्ज मेडल
  • 86 किलोग्राम में राकेश को ब्रॉन्ज मेडल
  • 97 किलोग्राम में विक्की हुड्‌डा को ब्रॉन्ज मेडल
  • 97 किलोग्राम में प्रवीण चाहर को ब्रॉन्ज मेडल
  • 125 किलोग्राम में सुमित को सिल्वर मेडल

पुरुष ग्रीको रोमन कुश्ती में मेडल

  • 67 किलोग्राम में अनिल को ब्रॉन्ज मेडल
  • 77 किलोग्राम में विकास को गोल्ड मेडल
  • 77 किलोग्राम में दीपक पूनिया को ब्रॉन्ज मेडल
  • 87 किलोग्राम में सुनील मलिक को गोल्ड मेडल
  • 97 किलोग्राम में नितेश को गोल्ड मेडल
  • 97 किलोग्राम में रोहित को ब्रॉन्ज मेडल
  • 130 किलोग्राम में प्रवेश आंतिल को गोल्ड मेडल

Leave a Reply