हरियाणा में कांग्रेस का संगठन जल्द, 17 के बाद खड़गे लेंगे फाइनल मीटिंग

हरियाणा में कांग्रेस का साढ़े 9 साल से संगठन का इंतजार इस महीने खत्म हो जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद इसकी कमान संभाल ली है। हरियाणा में संगठन खड़ा करने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं ने इस महीने मीटिंग रखी है। इस मीटिंग में खुद खड़गे भी शामिल होंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ ही राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी (SRK) को दिल्ली से बुलावा भेजा गया है।

माना जा रही है कि 17 नवंबर के बाद कभी भी कांग्रेस नेताओं की मीटिंग हो सकती है। इस मीटिंग में हरियाणा के नेताओं के साथ खड़गे संगठन की जिला अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों के नामों पर मंथन पर करेंगे।

मीटिंग के एक हफ्ते बाद रिलीज होगी लिस्ट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि संगठन में अब केंद्रीय नेतृत्व कोई देरी नहीं करेगा। खड़गे की मीटिंग के एक हफ्ते बाद ही जिलाध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। संगठन की नई लिस्ट को लेकर 6 महीने से कवायद चल रही है। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया भी लगातार इसको लेकर सक्रिय हैं, लेकिन पार्टी में गुटबाजी के कारण अभी तक लिस्ट जारी नहीं हो पाई है।

लिस्ट में हुड्‌डा का दिखेगा दबदबा

हरियाणा के राजनीतिक मामलों के जानकारों का कहना है कि संगठन की लिस्ट में फिर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का ही प्रभाव दिखेगा। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं में हुड्‌डा का काफी प्रभाव है, वह लगातार इनके बीच सक्रिय भी रहते हैं। साथ ही पार्टी के सभी स्टेट लेवल के कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता अन्य नेताओं से अधिक रहती है। इन्ही वजहों से से आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हुड्‌डा गुट का दबदबा कायम रहने वाला है।

हुड्‌डा के खिलाफ SRK का अलग गुट

हरियाणा कांग्रेस में अभी तक 4 गुट थे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा पार्टी में रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी के गुट थे, लेकिन अब हुड्‌डा के खिलाफ 3 गुट एक हो चुके हैं। SRK के साथ आने से पूर्व सीएम की मुश्किलें थोड़ा बढ़ गई हैं। दिल्ली में होने वाली इस मीटिंग में हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता संगठन के साथ ही लोकसभा सीटों को लेकर अपनी अपनी राय रखेंगे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!