प्रधान डाकघर से हुई शुरुआत, देश भर में आयोजित होगी डाक चौपाल

नारनौल | भारत सरकार के आदेश पर प्रधान डाकघर नारनौल में बुधवार को मॉडल डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में डाक विभाग की विभिन्न योजना व परियोजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी। डाक निदेशालय दिल्ली से सूर्यदीप मुखर्जी इंस्पेक्टर मार्केटिंग व सरियम आचार्य पिछले तीन दिनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे दिखाई दिए। दिल्ली से आई इस टीम ने पूरे कार्यक्रम की वीडियो शूटिंग की। इस टीम का तर्क था कि इस तरह का कार्यक्रम पूरे देश भर में किया जाना है। नारनौल से इसकी शुरुआत हो रही है। यह डाक चौपाल एक मॉडल डाक चौपाल है, जिसे देखकर देशभर में डाक चौपाल आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरुग्राम डाक अधीक्षक रमेश चंद्र रहे। पीजी कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. पूर्ण प्रभा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। साथ-साथ परिमंडल कार्यालय से मुकेश सिंगला, सहायक डाक अधीक्षक महेश कुमार, डाकपाल अशोक कुमार व अन्य गण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम डाक अधीक्षक रमेशचंद्र ने बताया कि यह डाक चौपाल डाक निदेशालय दिल्ली के आदेश अनुसार नारनौल में आयोजित की जा रही है। चौपाल एक मॉडल डाक चौपाल है। इस तरह की डाक चौपाल का आयोजन पूरे देश भर में किया जाना है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग आज के दौर में सभी तरह की सेवाएं दे रहा है। जैसे आधार सुधार, पासपोर्ट सेवा व विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान आप डाकघर में कर सकते हैं।

महज 300 रुपए में पसंद की फोटो माय स्टैंप पर बनवाएं

उन्होंने माय स्टैंप स्कीम के बारे में बताया कि मात्र 300 में आप अपनी पसंद की फोटो के साथ माय स्टैंप बनवा सकते हैं। परिमंडल कार्यालय से मुकेश सिंगला ने डाक विभाग द्वारा तकनीकी क्षेत्र में हुई उन्नति से आमजन को हुई सुविधा के लिए सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. पूर्ण प्रभा ने वित्तीय क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए डाक विभाग में हुए जरूरी बदलाव का भी जिक्र किया। उन्होंने महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि इतने कम अवधि यानी दो वर्ष में 7.5 ब्याज दर पर अन्य कोई स्कीम नहीं है। यह सबसे अच्छी स्कीम महिलाओं के लिए है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने डाक काउंटर का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!