महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ नगरपालिका में अब विकास कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को वित्तीय कमेटी की ओर से शहर में 2313 स्ट्रीट लाइट लगवाने व एकमात्र हुड्डा पार्क की दशा सुधार के दो कार्यों से स्वीकृत प्रदान कर वर्क ऑर्डर कर दिए गए हैं। प्रथम चरण में हुड्डा पार्क की दशा सुधारने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं वित्तीय कमेटी की ओर से शहर में स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम चरण में 56 लाख रुपये रुपये का टेंडर जारी कर इसके लिए वर्क ऑर्डर भी किया जा चुका है।
प्रथम चरण में जहां आवश्यकता होती वहीं स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी
जिम्मेदारों का दावा है कि 56 लाख रुपये का टेंडर कर प्रदेश सरकार की ओर से हायर की गई एक निजी कंपनी को वर्क ऑर्डर किया जा चुका है। प्रथम चरण में जहां आवश्यकता होती वहीं स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। नगरपालिका प्रधान व पार्षदों की ओर से पहली ही बैठक में शहर में पर्याप्त रोशन के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह योजना धरातल पर नहीं उतर पाई थी। अब उम्मीद है कि जनवरी माह के दौरान शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
हुड्डा पार्क के सुधरेंगे हालात
शुक्रवार को नगरपालिका की वित्तीय कमेटी की ओर से बदहाल शहर के एकमात्र हुड्डा पार्क की सुध लेते हुए इसका टेंडर जारी कर दिया है। अब पार्क में नए सिरे से फव्वारों की मरम्मत, टूटे झूलों की मुरम्मत, ठप पड़े बोरवेलों की मरम्मत, घास व खरपतवार की कटाई-छंटाई, बिजली फिटिंग, पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट लगाई जाएंगी। साथ ही पार्क परिसर में उखड़ी टाइलों की जगह पर नई टाइल लगाई जाएंगी। रखरखाव के लिए घास कटिंग मशीन, पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा गंदगी के ढेरों को उठाकर पार्क को सुंदर बनाया जाएगा। इसके अलावा पार्क में शौचालयों की सुविधा शुरू की जाएगी। जिम्मेदारों का दावा है कि हुड्डा पार्क जल्द ही नए लुक में नजर आएगा।
इन योजनाओं के सिरे चढ़ने की जगी उम्मीद
वर्तमान समय में नगरपालिका के अधिकारियों व प्रधान तथा पार्षदों के तालमेल को देखते हुए जल्द ही अनेक योजनाएं सिरे चढ़ने की उम्मीद भी शहरवासियों में जगी है। नगरपालिका की ओर से पिछले 15 माह के दौरान 14 बड़ी योजनाएं बनाई गई थी। इनमें से दो को धरातल पर उतारने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अब 2.50 करोड़ के 11 हट्टा बाजार, नगरपालिका के दायरे में आने वाली सड़कों की मरम्मत व नवनिर्माण, तीन एकड़ में 5 करोड़ की लागत से ऑटो मार्केट के पीछे बनने वाले नगरपालिका के भवन व आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, दिव्य नगर योजना के तहत मोदाश्रम के पास दस एकड़ में बनने वाले ट्यूरिस्ट सर्किट, शहर की 11 कॉलोनियों को मान्यता, 2.50 करोड़ की लागत से सब्जी मंडी के पीछे शुरू हुए सामुदायिक भवन के जल्द पूरा होने तथा शहर में अतिक्रमण पर लगाम की उम्मीद जगी है।
नगरपालिका महेंद्रगढ़ के प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि अब नगरपालिका में विकास कार्यों को लेकर तेजी से काम किया जाएगा। प्रथम चरण में स्ट्रीट लाइटें व बदहाल पड़े हुड्डा पार्क की दशा सुधार के लिए काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका की वित्तीय कमेटी की ओर से 56 लाख की लागत से शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने की मंजूरी देते हुए वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं। हुड्डा पार्क की दशा सुधार के लिए टेंडर जारी किया गया है। जल्द ही पार्क नए लुक में नजर आएगा। अब अन्य योजनाओं पर भी तेजी से काम शुरू कर धरातल पर उतारा जाएगा।