व्हाट्सऐप पर पड़ोसी की डीपी लगाकर महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए ठगे, पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में कनीना मंडी के एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए का फ्रॉड किया गया है। व्हाट्सएप पर पड़ोसी की डीपी लगाकर बातचीत में उसे फंसाया गया। कनीना शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

कनीना मंडी स्थित केशव कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 1 दिसंबर को सुबह 7:53 पर उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आई। उसने उसे काट दिया। फिर चैटिंग पर बात होने लगी। उस नंबर पर उसके नजदीकी पड़ोसी पंकज पेंट्स हार्डवेयर की डीपी लगी हुई थी। पंकज पेंट्स हार्डवेयर का बिजनेस अकाउंट शो हो रहा था।

पंकज के नाम से चैटिंग में कहा गया कि उसके मामा नारनौल में एडमिट है। उसे 8 हजार रुपए की जरूरत है। आपके पास ऑनलाइन पेमेंट है तो डाल दो। फिर उसने मेरे पास स्कैनर भेज दिया। वह पेटीएम बैंक का था। उसने पेटीएम से 2-2 हजार रुपए 4 बार में 8 हजार रुपए भेज दिए।

सुरेश ने बताया कि इसके बाद फिर चैटिंग पर बात हुई तो उसने 7 हजार रुपए और डालने को बोला। कहा कि वह दुकान पर आकर दे देगा। उसने फिर से 7 हजार रुपए उसे डाल दिए। बाद में पता चला कि किसी फ्रॉड ने उसको धोखा देकर 15 हजार रुपए डलवाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!