सोनीपत के छिछड़ाना में सरपंच की गोली मारकार हत्या, गांव में तनाव का माहौल

सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव छिछड़ाना में सुबह बाइक पर सवार होकर खेतों में जा रहे सरपंच राजेश उर्फ राजू की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सरपंच राजेश से पहले गांव में सरपंच प्रत्याशी दलबीर की पंचायती चुनाव से दो दिन पहले ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले से हत्या के तार जुड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी। सरपंच की हत्या से गांव में तनाव का माहौल हैं। पुलिस बल तैनात किया गया है।

गांव छिछड़ाना के सरपंच राजेश उर्फ राजू (45) सोमवार सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर खेतों में जाने के लिए निकले थे। जब वह गांव के बाहर अपने खेतों के रास्ते में पहुंचे तो पहले से ही दो बाइक सवार युवक हथियारों से लैस होकर खड़े थे। सरपंच राजेश के गांव के बाहर पहुंचते ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे सरपंच बाइक सहित रास्ते के किनारे जा गिरे। उनके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। 

ग्रामीणों ने गोलियां की आवाज सुनकर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे लेकर महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में पहुंचाया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की कई पहलू से जांच की जा रही है।

पंचायत चुनाव से दो दिन पहले हो चुकी प्रत्याशी की हत्या

गांव छिछड़ाना में सरपंच राजेश की हत्या से पहले प्रत्याशी दलबीर की हत्या की जा चुकी है। दलबीर की पंचायत चुनाव से दो दिन पहले ही गोलियां मारकर हत्या की गई थी। प्रत्याशी के साथ उनके बेटे राहुल को भी गोली मारी गई थी। जिसमें वह बच गए थे। राहुल ने तब आरोप लगाया था कि हमलावरों ने चुनावी समीकरण पर चर्चा करने के बहाने उन्हें बुलाया था। 

बरोदा थाना में पूर्व सरपंच समेत 13 लोगों पर हत्या और षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया था। अब सरपंच की हत्या के तार भी दलबीर हत्याकांड से जुड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी तक कुछ भी कहने से बच रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!