नांगल चौधरी बना जिला का चौथा उप-मंडल

  • डा. अभय सिंह यादव ने नांगल चौधरी को उपमंडल बनाने के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
नारनौल । हरियाणा सरकार ने नांगल चौधरी हलके को उप मंडल बनाने की मांग को पूरा करते हुए नांगल चौधरी को नया सब डिवीजन बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नांगल चौधरी अब जिला का पांचवा उप मंडल बन गया है।
नारनौल उपमंडल से नांगल चौधरी तहसील के गांव को निकालते हुए उसे एक नए सब डिवीजन का स्वरूप प्रधान कर दिया है। उपमंडल बनाने की यह मांग मुख्यमंत्री की दौंगड़ा अहीर रैली में नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने रखी थी। लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद अंततः यह नोटिफिकेशन जारी हो गया है इससे नांगल चौधरी तहसील में पड़ने वाले गांव को अब उप मंडल संबंधित कामों के लिए नारनौल नहीं आना पड़ेगा और वहीं यह सारे कार्य हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तर के कार्यालय भी काम करना प्रारंभ कर देंगे।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि उपमंडल के विधिवत कार्य आरंभ होने के उपरांत यहां एक नया उपमंडल स्तर का सचिवालय भी बनवाया जाएगा तथा इसके साथ ही एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का निर्माण भी करवाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा हुआ है। सचिवालय नया बनने के बाद न्यायिक उपमंडल स्तर की न्यायिक अदालतें भी नांगल चौधरी में चालू करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। डा. यादव ने कहा कि नांगल चौधरी क्षेत्र के जलस्तर में सुधार के बाद अच्छी फैसले होती हैं और इसी वजह से नांगल चौधरी अनाज मंडी भी आबाद हो गई है। सरकार के इस निर्णय से किसान व्यापारी एवं कर्मचारी और श्रमिक वर्ग श्रमिक वर्ग को बहुत सारी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा से ही समस्त महेंद्रगढ़ जिले की प्रगति पर विशेष ध्यान देते हैं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!