महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ स्थित गांव माजरा खुर्द की बख्तावर की ढाणी में तेज आवाज में DJ साउंड बजाने को लेकर पुलिस ने DJ साउंड सिस्टम के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उसने डीसी के आदेशों की अवहेलना की थी। शहर थाना पुलिस ने देर रात 12 बजे के बाद धारा 188, 268, 290 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।
महेंद्रगढ़ शहर थाना पुलिस टीम मंगलवार रात्रि के समय माजरा चुंगी पर गश्त पड़ताल पर थी। तब माजरा खुर्द की तरफ से बख्तावर की ढाणी से तेज गति से DJ साउंड बजने की आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम DJ साउंड बजने की आवाज को सुनकर गांव माजरा खुर्द की बख्तावर की ढाणी में पहुंची।
बताया गया है कि वहां पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी हुई थी। जिसके डाला में चार बड़े स्पीकर साउंड बज रहे थे। पिकअप गाड़ी के अंदर बैठा एक व्यक्ति लैपटॉप से डीजे साउंड बजा रहा था। उसको काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक निवासी बांस बटोडी थाना खोल जिला रेवाड़ी बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।