भिवानी । भिवानी पुलिस थाना से महज चंद कदम दूर किरोड़ीमल मंदिर के पास एक ही रात में चोर दो दुकान और एक मकान को खंगाल लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर ले उड़े। चोरी की वारदात का वीरवार सुबह पता लगा जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे। चोरी की वारदात की सूचना नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों को भी लगी तो वे मौके पर जुटे और बाजार की सुरक्षा को लेकर रोष जताया। वहीं शहर थाना पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। चोर छत के रास्ते से दुकान में दाखिल हुए थे। पिछले सप्ताह भी नया बाजार क्षेत्र में रात के समय तीन दुकानों को चोरों ने इसी तरीके से खंगाल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
किरोड़ीमल मंदिर क्षेत्र के दुकानदार पवन केडिया व उसके बेटे सुमित ने बताया कि उनकी लक्ष्मी साड़ी के नाम से दुकान है। बुधवार देर शाम को वह दुकान बढ़ाकर घर चले गए थे। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को रात के समय बंद कर जाते हैं, ताकि कोई स्पार्किंग न हो। वीरवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो तीसरी मंदिर पर छत के रास्ते का दरवाजा टूटा हुआ मिला वहीं गल्ले के समीप दराज से साढ़े 18 लाख रुपये की नकदी भी गायब मिली।
सुमित ने बताया कि गल्ले के अदंर दराज की चॉबी रखी थी। उसी से ताला खोलकर नकदी चोरी की गई है। ये नकदी दिल्ली की किसी पार्टी को देनी थी। चोर उसके पड़ोस की ही दूसरे दुकान रेड़ीमेड कपड़ों की दुकान के अंदर भी छत के रास्ते से ही अंदर घुसे। इस दुकान के मालिक रवि ने बताया कि उसने किराये पर दुकान लेकर रेड़ीमेड का कारोबार शुरू किया हुआ है। चोर उसके गल्ले से करीब पांच से छह हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर ले गए। इसी तरह दुकान के ऊपरी हिस्से में बने पुराने मकान को भी चोरों ने खंगाला मगर वहां से उन्हें कोई कीमती चीज नहीं मिली।
रात के समय दुकानों में सीसीटीवी बंद कराना चोरों के काम को कर रही आसान
शहर के बाजारों के अधिकांश दुकानदार स्पार्किंग के डर से रात के समय घर जाते समय अपनी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर जाते हैं। ऐसा करना सही नहीं है। क्योंकि चोरों के लिए काम और आसान हो जाता है। शहर में दो बड़ी चोरी की वारदातों में ठीक ऐसा ही हुआ है। जिनमें दुकानदारों ने अपनी दुकानों के अंदर सीसीटीवी खुद ही बंद कर रखे थे। कुछ अर्से पहले नया बाजार में रंग पेंट व हार्डयेवर की तीन दुकानों में चोरी हुई थी। यहां पर भी चोर छत के रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे। यहां सीसीटीवी बंद थे। इसी तरह किरोड़ीमल मंदिर में साड़ी और रेड़ीमेड की दुकान पर भी ऐसा ही हुआ।
जांच अधिकारी के अनुसार
शहर थाना पुलिस चोरी की वारदात की छानबीन कर रही है। चोर छत के रास्ते से अंदर घुसे हैं, ऐसे में रात के समय गश्त करने वाली पुलिस को भी चोरों की इस कारिस्तानी का आभास तक नहीं हुआ। हालांकि पुलिस वारदात की तहकीकात में जुटी है और जल्द ही चोरों का सुराग लगा लिया जाएगा। -विद्यानंद एसएचओ शहर थाना पुलिस भिवानी।