हुड्डा पार्क के रखरखाव हेतु अलाट किया लगभग 16 लाख रुपए का वार्षिक टेंडर

महेंद्रगढ़ । नगरपालिका महेंद्रगढ़ के द्वारा शहर के चौधरी रणबीरसिंह हुड्डा पार्क के रखरखाव हेतु युवा इंकलाब संगठन को लगभग 16 लाख रुपए का वार्षिक टेंडर अलाट किया गया ।
आज नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी द्वारा संबंधित ठेकेदार अमरजीत जी को साथ लेकर पार्क का दौरा किया गया ।

इस दौरान कर्मचारियों को पार्क की साफ सफाई , सूखी घास कटाई, पेड़ पौधे एवं फव्वारे के रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। पार्क के सुधारीकरण के लिए इसका मुख्य द्वार, अंदर घूमने फिरने के लिए बनाए गए टूटे हुए ट्रैक को ठीक करने, टूटे हुए झूलों की मरम्मत, पार्क की चार दिवारी, बंद पड़े फव्वारे, नई लाईटें, आधुनिक पेड़ पौधे लगाने आदि के लिए नगरपालिका हाउस द्वारा प्रस्ताव करके टेंडर की बात कही। उन्होंने बताया कि शहर वासियों को जल्द ही हुड्डा पार्क एक नए लुक में नजर आएगा।

Leave a Reply