महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । रोटरी क्लब के प्रधान मुकेश मेहता के पिता लक्ष्मण मेहता का आज सुबह हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा पैतृक निवास मोहल्ला करेलिया बाजार स्थित गीता भवन मंदिर के नजदीक से चलकर मौदाश्रम मंदिर स्थित स्वर्ग आश्रम में पहुंची। उनके ज्येष्ठ पुत्र मुकेश मेहता के द्वारा उन्हें मुखाग्निक दी गई जबकि उनके अन्य पुत्रों दिनेश मेहता एवं विकास मेहता ने भी उनका पूरा साथ निभाया।
उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षामंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय लक्ष्मण मेहता जी 80 वर्ष के बहुत ही मिलनसार एवं धार्मिक विचारों के व्यक्ति थे जो मार्केट कमेटी के हेडक्लर्क पद से सेवानिवृत्ति थे।
इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान नरेंद्र मेहता, हैपी स्कूल के एमडी मनीष अग्रवाल, नरेश चेयरमैन, अमित मिश्रा, विनोद पैट्रोल पंप वाले , मुकेश झूकिया, मोहन मेहता, श्री कृष्ण सर्राफ, गोपेश मेहता, विवेक मेहता, विजय मेहता, प्रदीप मेहता , शिवरतन मेहता, मोहन अग्रवाल, राजेश गुप्ता , आनंद शर्मा , प्रवक्ता सुशील बिढ़ाट, मोहन मेहता, विश्वनाथ मिश्रा, प्रदीप बालरोड़िया, महेन्द्र चामधेड़ा, श्रीमोहन वशिष्ठ, अश्विनी सोनी , गिरीश कनोड़िया, सुरेश राजस्थानी , रतन पाल वाले, देवकीनंदन परतापुरिया सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।