श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर संयोजक दयाशंकर तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक सम्पन्न

महेन्द्रगढ़, विनीत पंसारी । अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनसम्पर्क कर अपने अपने घरों में दीपक जगाने व निमन्त्रण देने के कार्यक्रम को लेकर शहर महेन्द्रगढ़ के वार्ड नं. 9,10,11,12 व 13 की बनाई गई एकलव्य बस्ती के लिए बैठकें पं. फूलचंद हनुमान मंदिर, खटीकान धर्मशाला व वाल्मीकि मंदिर में कार्यक्रम के नगर संयोजक दयाशंकर तिवाड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

नगर संयोजक ने बताया कि बैठक में एकलव्य बस्ती में हनुमान मंदिर सैनीपुरा, शिव मंदिर सैनीपुरा, शिव मंदिर मौहल्ला बास, माता संतोषी मंदिर, स्वर्णकार मंदिर, शिव मंदिर मौहल्ला तिवाड़ियान, शिव मंदिर मौहल्ला खटीकान, पं. फूलचंद शर्मा हनुमान मंदिर, शिव मंदिर सआगरमल, वाल्मीकि मंदिर, गंगा माता मंदिर, झाबरवाला कुआं हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर मौहल्ला खटीकान, बगीची खटीकान, ब्रह्मचारी आश्रम, हनुमान मंदिर राव तुलाराम चौक के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई । इस बस्ती के लिए दीपक-पालक, संदीप-संयोजक, जेबी सैनी-सह संयोजक बनाए गए हैं ।

कार्यक्रम के लिए टोलियां घर घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत, चित्र और पत्रक का वितरण कर लोगों से 22 जनवरी को अपने अपने घरों के मंदिरों, प्रतिष्ठानों में दीपकों के जगाने का आवाहन करेगी । इस अवसर पर सुनीता, राजबाला, मैना देवी, बबली यादव, मूर्ति देवी, तुलसी, सरोज, प्रीती, सरला, कोमल, सन्तोष, बिमला, सुमन आदि ने आश्वासन दिया कि वे सब अपने घरों में दीपक जगाएंगे ।

बैठक में जिला पालक सुभाष डागर, महावीर भांडोरिया, रविशंकर तिवाड़ी, बलबीर सैनी, सुन्दर लाल, सुरेश शर्मा, मा. बिशनदयाल, सुधीर दिवान, भारतबंधु, हरिराम खन्ना, लक्खी चौहान, नवीन चौहान, राधेश्याम, कमल चौहान, मुकेश खन्ना, महेंद्र खन्ना, विष्णु वाल्मीकि, सुभाष, रमेश प्रधान, राजपाल उप प्रधान, प्रवीण, संजय आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!