नारनौल, विनीत पंसारी । सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में आज सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय नारनौल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया।
सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी ने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 24 दिसम्बर को उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। जागो ग्राहक जागो के माध्यम से ग्राहकों को प्रेरित करते हुआ कि हर व्यक्ति को सामान खरीदते समय मोल-भाव अवश्य करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि व्यक्ति को सामान खरीदते समय पक्का बिल अवश्य लेना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपभोक्ता फार्म में अपील कर सकें।
इस मौके पर विभाग के निरीक्षक रवि कुमार ने अपने संबोधन में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के बारे में जानकारी दी और बताया कि सार्वजनिक एवं सरकारी क्षेत्र में यह अधिनियम लागू होता है इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर संरक्षण प्रदान करना है। निरीक्षक प्रीती यादव ने उपभोक्ताओं को बताया कि घर का गैस सिलेण्डर लेते समय उसका वजन अवश्य करवाना चाहिए और सभी राशन की दुकान से सामान तौलकर लेना चाहिए तथा उनका बिल अवश्य लेना चाहिए।
इस अवसर पर विभाग के उपनिरीक्षक कानाराम, कविता व डिपोधारक उपस्थित थे।