हुड्डा पार्क में होने वाले दीपोत्सव को लेकर चलाया जा रहा जनसंपर्क अभियान

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । हुडा पार्क महेंद्रगढ़ में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु आज ग्यारह हट्टा बाजार स्थित फूलचन्द हनुमान मंदिर में बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में सुनीता, राजबाला, मैंना, विमला, मूर्ति यादव, तुलसा, सुरेश, लखीराम, दिव्यम की उपस्थिति में सभी ने इस दीपोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी करने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के पालक मनोहर लाल झुकिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राम के साथ हिंदू समाज का अटूट रिश्ता है । राम के काम में जिस प्रकार नर व वानर सभी ने अपना योगदान दिया था इसी प्रकार अब यह समय आया है कि हम सब इस कार्य में अपना पूर्ण योगदान दे । इस दिन अधिक से अधिक संख्या में हुडा पार्क पहुंचकर भगवान राम के चरणों में दीपक जलाएं ।

दीपोत्सव को लेकर मातृशक्ति में दिख रहा भारी उत्साह

मनोहर लाल झुकिया ने कहा कि नगर की मातृशक्ति के उत्साह को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि दीपकों की संख्या एक लाख से ऊपर चली जाएगी । यह अपने आप में नगर का एक अदभुत कार्यक्रम होगा और माता बहनों की जो सहभागिता है । उसके कारण इस कार्यक्रम को चार चांद लग जाएंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक कैलाश पाली और रामजीवन मित्तल भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!