बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, निगम ने थमाया 10.4 लाख का बिजली बिल

महेंद्रगढ़ । बिजली निगम द्वारा दिए जाने वाले बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। बकाया बिल नहीं होने के बावजूद 10 लाख 40 हजार रुपए का नोटिस मुंडियाखेड़ा पंचायत को जारी कर दिया।

मुंडियाखेड़ा गांव के सरपंच पवन कुमार ने बताया कि पंचायत की तरफ से निगम के बिजली बिलों की नियमित रूप से अदायगी की जा रही है। इसी बीच पिछले सप्ताह में निगम के सीहमा सब डिवीजन कार्यालय की तरफ से पंचायत को नोटिस मिला कि उनका 10 लाख 40 हजार 9 रुपए का बिल बकाया बिल है। जब वह नोटिस को लेकर सीहमा सब डिवीजन कार्यालय में पहुंचे तो वहां पर जांच के बाद पता चला कि यह नोटिस उनकी पंचायत का नहीं है। किसी अन्य पंचायत का है।

अब निगम ने नोटिस को त्रुटिवश जारी करने की बात कहते हुए इसमें सुधार का आश्वासन दिया है। इस संबंध में सीहमा एसडीओ राजकुमार ने बताया कि नोटिस के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है। किस स्तर पर यह चूक हुई है। इसकी जांच कराने के साथ कर्मियों को हिदायत दी गई है कि इस तरह की गलती नहीं है। इसमें जल्द सुधार करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!