महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की हुई बैठक

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ के भव्य होटल में रविवार रात्रि को महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीबयूटर्स एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में चुनाव करवाने को लेकर चर्चा की गई । जिस पर सभी ने अपनी सहमति देकर चुनाव करवाकर ओमप्रकाश खुराना को प्रधान व अनिल शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया ।

प्रधान ओपी खुराना की अध्यक्षता में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी । उन्होंने बताया कि जिस किसी भी सदस्य को कम्पनियों से सेटलमेंट में परेशानी आ रही है उसका समाधान हेतु प्रयास किया जायेगा । इस बैठक में सभी सदस्य को बताया गया कि कोई भी सदस्य कंपनी के कर्मचारियों के बहकावे में न आकर कोई भी काम बिना एनओसी के ना ले । उन्होंने बताया कि एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए सभी सदस्यों की राय लेकर हरसंभव कार्य किए जायेंगे ।

इस बैठक में एसोसिएशन के सदस्य सुभाष गुप्ता, बसंत गोयल, सुमित गोयल, गोरधन शर्मा, कन्हैया लाल पंसारी, राजकुमार पंसारी, दीपक, रवि अरोड़ा, भवानी शंकर, सुरेंद्र यादव आदि सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply