महेन्द्रगढ़, विनीत पंसारी । आज महेन्द्रगढ़ नगर में अयोध्या में श्री रामलला मंदिर में पूजित अक्षत जिला संयोजक सांवत सिंह लेकर पहुंचे जिनको नगर संयोजक दयाशंकर तिवाड़ी, जिला पालक सुभाष डागर व नगर पालक महावीर भांडोरिया ने नगर के सैंकड़ों गणमान्य लोगों के साथ ग्रहण किया ।
नगर संयोजक दयाशंकर तिवारी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा निकालते हुए भगवान श्रीराम की झांकी के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सैंकड़ों लोग राज गार्डन से शोभायात्रा के साथ सैनीपुरा, 11 हट्टा बाजार, भगवान परशुराम चौक होते हुए पुरानी रामलीला परिषद पहुंचे । पुरानी रामलीला परिषद के मंदिर में यह अक्षत विधिवत रूप से रखे गए हैं । शोभायात्रा बहुत ही भव्य थी । श्रीराम की ध्वजा लेकर सैकड़ों लोग साथ-साथ चल रहे थे । जय श्री राम के उद्घोषणा सर्वत्र सुनाई दे रही थी ।
तिवाड़ी ने बताया कि पूरे नगर को पांच बस्तियों व 15 वार्डों में बांटकर टोलियां बना दी गई हैं । बस्तियों व वार्डों के पालक व संयोजक तय कर दिए गए हैं । वार्डों में बस्तियों के संयोजकों को हम 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सामग्री वितरित कर देंगे । जो अखिल भारतीय स्तर पर कार्यक्रम तय है कि प्रत्येक भारतीय के घर तक अक्षत, राममंदिर का चित्र व राम मंदिर के विवरण वाला पत्रक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पहुंचे । सभी भारतीय 22 जनवरी को अपने-अपने घरों, मंदिरों में प्रतिष्ठानों में दीप जलाएं, लड़ियां लगाएं, रंगोली बनाएं, मिठाई बांटे अर्थात् एक बार फिर से दीपावली जैसा उत्सव मनाएं । मंदिरों में कीर्तन करें प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखें ।
इस कार्यक्रम में रमेश वाल्मीकि प्रधान, राजपाल उप प्रधान, बिशनदयाल, मुकेश खटीक तथा सहसंयोजक सुरेश सोनी, भारत बंधु, बलबीर सैनी, श्रीकिशन तिवाड़ी, रविशंकर तिवाड़ी, रमेश वर्मा, प्रदीप, सुधीर दिवान, सुशील बिढ़ाट, सूर्यप्रकाश, मोहन, विजय सेठ, कैलाश पाली, मनोहर झूकिया, रमजीवन मित्तल आदि उपस्थित थे ।