नारनौल । जलमहल को देखने के लिए आने वाले लोगों को अब पुस्तकालय की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए पुरातत्व विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऐसे में आने वाले समय में लोगों को कैंटिन व पुस्तकालय की सुविधा भी मिलेगी। पुरातत्व अधिकारियों की माने तो नववर्ष पर पुस्तकालय व कैंटिन शुरू कर दी जाएगी।
बता दे कि जलमहल को देखने के लिए प्रतिदिन 60 से 70 लोग आते हैं। अगर जलमहल में सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा तो इनकी संख्या बढ़ सकती है। इसके अलावा जलमहल की टूटी दीवार का भी कार्य किया जा रहा है, जिसकी वजह से जलमहल में भी जल्द ही पानी डाल दिया जाएगा।
पुरातत्व विभाग कर सकता है टिकट शुरू
पुरातत्व विभाग जल्द ही जलमहल को देखने के लिए आने वाले लोगों से टिकट लेगा, जिसको लेकर अधिकारियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। पुरातत्व विभाग की तरफ से जलमहल के दीदार के लिए 20 रुपये टिकट करने की योजना बनाई जा रही है। जो वर्ष 2025 में शुरू कर दी जाएगी।
सोलर लाइट व वाटर कूलर लगने से लोगों को मिली राहत
जहां पहले जलमहल में आने वालों के लिए पानी तक की सुविधा नहीं होती थी। अब पुरातत्व विभाग ने वाटर कूलर लगा दिया है। इसके साथ जलमहल में सोलर लाइट भी लगा दी गई है, जिससे रात के समय असामाजिक तत्व अंदर नहीं आ सकेगा।
पुरातत्व विभाग जल महल के संरक्षण सहायक अमित कुमार ने बताया कि नववर्ष पर पुस्तकालय व कैंटिन शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ 20 रुपये की टिकट भी जल्द शुरू की जाएगी। पुरातत्व विभाग जलमहल को आकर्षक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।