नारनौल । जय माता दी महिला ग्राम संगठन कटकई ब्लाक अटेली की प्रधान मधु देवी ने आज गांव कटकई ब्लाक अटेली में गोबर धन स्कीम के तहत गोबर गैस प्लांट लगाने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपा।
प्रार्थना पत्र में निवेदन किया गया है कि पांच साल पहले खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अटेली व जिला एजेंसी के अधिकारियों ने गांव कटकई में गोबर धन स्कीम के तहत बड़ा गोबर गैस प्लांट लगाने की घोषणा की थी, परन्तु अभी प्लांट नहीं लगा है। जबकि ग्राम पंचायत की तरफ से जमीन की सहमति प्रदान कर दी गई है। गांव में घर घर में पशु धन है, इस प्रकार गोबर की कोई कमी नहीं होगी। अतः जनहित में गांव कटकई ब्लाक अटेली में गोबर धन स्कीम के तहत गोबर गैस प्लांट लगाया जाए।