रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक पंच पर जानलेवा हमला करते हुए उसके दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया। हमले का शिकार हुआ व्यक्ति गांव साल्हावास का पंच राजबीर है और उस पर हमला करने वाले उसके ही गांव की सरपंच के परिवार के लोग है।
पंच का कसूर इतना था कि उसने जोहड़ के प्रस्ताव पर गलत साइन करने से मना कर दिया था और सरपंच परिवार उस पर जबरन हस्ताक्षर कराना चाहता था। कसौला थाना पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए 8 धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।
वापस लौटते वक्त गाड़ी सामने लगाई
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव साल्हावास के पंच राजबीर (38) ने कसौला थाना में दर्ज कराई FIR के मुताबिक, 6 जनवरी की शाम करीब साढ़े 5 बजे अपनी बाइक से कसौला चौक पर स्थित बालाजी हार्डवेयर से सामान लाने गया था। उसके साथ गांव का ही रोहताश था। वापस लौटते समय उसकी बाइक के आगे एक गाड़ी HR-36AM-2835 उसके सामने लगाकर रास्ता रोक दिया। गाड़ी में उसके ही गांव का महेश के मामा का लड़का सोनू, गांव साल्हावास निवासी विकास व 3 अन्य आदमी थे।
गंभीर रूप से घायल राजबीर को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कसौला चौक के पास चारों तरफ से घेरा
विकास व तीन अन्य लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा सोनू ने उसे कट्टा दिखाकर डराया व लोहे की राड फेंककर मारी। राजबीर के मुताबिक, मैंने अपनी जान बचाने के लिए बाइक को वापस कसोला चौक की तरफ घुमा लिया। जिससे रोहताश वहीं गिर गया। आरोपियों ने गाड़ी को मेरे पीछे लगा लिया तथा कसौला चौक के पास दोबारा मेरे सामने गाड़ी लगा दी। इतनी ही देर में एक अन्य गाड़ी उसके सामने आकर लगा दी, जिसमें तीन-चार अन्य लोग बैठे थे। आरोपियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया।
अधमरा कर मौके पर छोड़ हमलावर फरार
खुद को घिरा देख मैं बाइक को वहीं छोड़कर दुकानों की तरफ भागने लगा। आरोपियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उसे पकड़ लिया और फिर रॉड व सरियों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया। आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके पर ही छोड़कर भाग गए। काफी देर तक खून से लथपथ राजबीर वहीं पड़ा रहा। बाद में उसके गांव के ही कृष्ण व विनोद ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जबरन साइन कराना चाहते थे; राजबीर
हमले में घायल राजबीर ने बताया कि वह पिछले चुनाव में अपने गांव से रिर्जव सीट पर पंच चुना गया था। हमलावरों में शामिल सोनू व विकास से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। राजबीर के मुताबिक, भीमसिंह की पुत्रवधू उसके गांव की सरपंच है। सरपंच के ससुर भीमसिंह ने उसे जोहड़ के प्रस्ताव पर साइन करने के लिए कहा था, लेकिन ये लोग जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जाधारी है तथा कब्जे को और आगे बढ़ाना चाहते है। इसलिए मैंने साइन करने से मना कर दिया था। इसके बाद भीमसिंह व उसके लड़के महेश ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
हमलावरों ने राजबीर के एक हाथ और दोनों पैर को लोहे के सरिया और रॉड से तोड़ दिया।
पहले धमकी, फिर हमला
इसके कारण ही उस पर जानलेवा हमला हुआ। राजबीर का आरोप है कि भीमसिंह व उनके तीनों पुत्रों राजेश, महेश, राकेश ने षड़यंत्र रचकर उस पर हमला कराया। आरोपियों ने इससे पहले भी मेरे भाई के द्वारा फोन पर मुझे जान से मारने की धमकी दिलवाई थी। साथ ही कहा था कि या तो सरपंच कहे वहा साइन करो नहीं तो तेरे को मार देंगे। सरपंच के ससुर भीमसिंह ने पहले भी हमे धमकी दी थी जिसकी शिकायत मैंने व अन्य पंचों ने CM विंडो पर की थी।
पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज की FIR
कसौला थाना पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर आरोपी सोनू, विकास, भीमसिंह, राजेश, महेश, राकेश के खिलाफ धारा 120बी, 147, 148, 149, 323, 325, 341, 506 के तहत FIR दर्ज कर ली है। कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।