महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । आज मोहल्ला नाईयो की गुवाड़ी में जननायक पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (बिहार सरकार),की जयंती मनाई गई। इस कड़ी में हल्का सैन समाज के प्रधान सुन्दर लाल आसोदिया ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया गया है।कर्पूरी ठाकुर की100वीं जयंती से पहले उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के ऐलान से सैन समाज ,पिछड़ा समाज शोशित समाज, दलित समाज अतिउत्साहित हुआ है।
बता दें कर्पूरी ठाकुर जी महान् समाज सुधारक थे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे, समाज में फैली कुरितियां व सामाजिक समन्वय के साथ बिहार व पुरे भारत की जनता के दिलों में राज किया। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को पुरा करने पर सैन समाज सरकार का आभार व्यक्त करता है।
इस अवसर पर गोपाल सैन, गुगन सैन, राजेश सैन, रामकिशन सैन, राधेश्याम सैन, बजरंग सैन, सुरेन्द्र, धर्मपाल सैन, मनीष सैन, मोहल्ला ढाणी किशोरी सैन, देवेन्द्र सैन, प्रदीप सैन, मोनू सैन, किशन सैन, हरिराम सैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित सैन, राजेंद्र सैन, मनोज सैन, लोकेश, हंसा देवी, शशिबाला, कांता देवी, रेखा, पूनम, राखी, आदि मौजूद रहे।