- केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे शामिल
- विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री धर्मबीर सिंह भी होंगे शामिल
- अतिथि गृह, स्वास्थ्य केंद्र व बहुमंजिला कर्मचारी आवासों का करेंगे उद्घाटन
महेंद्रगढ़ । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ शिक्षा के साथ-साथ संसाधनों के मोर्चे पर भी निरंतर प्रगति कर रहा है। विकास के इसी क्रम में आगामी 20 फरवरी को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय की चार परियोजनाओं का ऑनलाइन समारोह में उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। इन परियोजनाओं में अतिथि गृह, स्वास्थ्य केंद्र, टाईप 3 व टाईप 5 कर्मचारी आवासों के उद्घाटन का विशेष कार्यक्रम रहेगा। विश्वविद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय सांसद श्री धर्मबीर सिंह भी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष व गर्व की बात है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से विश्वविद्यालय की चार परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय आधारभूत संरचना के मोर्चे पर प्रगति के साथ-साथ शिक्षा एवं शोध के मोर्चे पर भी देश के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रम विश्वविद्यालय की प्रगति का सूचक है और विश्वविद्यालय के प्रत्येक शिक्षक, अधिकारी, एवं कर्मचारी के लिए गौरव का अवसर होगा।