नारनौल में खल-बिनौला शॉप में लगी आग, धुआं से दम घुटने से 2 की मौत

नारनौल । हरियाणा के नारनौल स्थित अनाज मंडी में रात को एक पशु चारा की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के अंदर सो रहे 5 मजदूरों में से 2 की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में लाखों रुपए का सामान जल गया।

नारनौल में अग्रसेन चौक के पास स्थित अनाज मंडी में हंसराज शिवकुमार की पशुओं के खल-बिनौले की दुकान है। रात को 5 दिहाड़ीदार मजदूर दुकान के अंदर सो रहे थे। रात को करीब 2 बजे दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। खल-बिनौले की बोरियां होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी।

आग लगने पर दुकान के अंदर सो रहे 2 मजदूर जाग गए। उन्होंने दुकान में आग की सूचना मलिक को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

दुकान में आग लगने के बाद उठ रही लपटें।

दुकान में आग लगने के बाद उठ रही लपटें।

दो मजदूर तो दुकान से बाहर आ गए, लेकिन आग विकराल होने के कारण 3 मजदूर अंदर ही फंसे रह गए। बताते हैं कि शटर बंद होने के कारण धुआं में उनका दम घुट गया। फायर ब्रिगेड के कर्मी जब अंदर पहुंचे तो 2 की मौत हो चुकी थी, जबकि एक की सांस चल रही थी। मृतक मजदूरों में एक बिहार का व दूसरा राजस्थान के कोटपूतली का रहने वाला कुलदीप है। तीसरे मजदूर की हालत गंभीर है और उसे रोहतक पीजीआई भेजा गया है।

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

दुकान के मालिक हंसराज के अनुसार, उसके पास कोई परमानेंट मजदूर नही है। कोई मजदूर 3 दिन काम करके जाता है, तो कोई मजदूर 10 दिन काम करके चला जाता है। इसके कारण मजदूरों की आइडेंटिटी भी उसके पास नहीं है। वहीं, आग लगने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार का कहना है कि 2 की मौत हुई है। करीब 25 लाख रुपए का सामान जला है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!