नारनौल में हादसे में इंस्पेक्टर की मौत: हरियाणा पुलिस में जींद में था तैनात, गांव लहरोदा के पास हुई दुर्घटना

नारनौल । नारनौल के लहरोदा के पास सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वह अभी जींद में तैनात थे और मंगलवार देर रात को नारनौल आ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार अलवर जिले के रेवाना गांव का रहने वाला अभय सिंह जो अभी हाल में नारनौल के हुड्डा सेक्टर में रह रहा था।

वह मंगलवार देर रात ड्यूटी से अपने घर गाड़ी से आ रहा था, वह जैसे ही लहरोदा के पास पहुंचा तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और हादसे में मौत हो गई। बता दे कि अभय सिंह जींद में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। आगामी 2 साल बाद डीएसपी के लिए पदोन्नति होने वाली थी। लेकिन इससे पहले सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। बुधवार सुबह नारनौल के नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टपार्टम किया गया। मृतक के दो लड़के हैं।

Leave a Reply