- पूर्व शिक्षामंत्री ने जवान को पुष्प चक्र भेंट कर किया नमन
महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज। गांव बलाना निवासी सुरेंद्र गुर्जर पुत्र जयनारायण झारखंड का दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रूकने से निधन हो गया। बुधवार को उनके पैतृक गांव बलाना में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुरेंद्र गुर्जर के सम्मान में साथ आए सेना की टुकड़ी ने हवा में फायर कर व शस्त्र झूकाकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भी सुरेंद्र गुर्जर की अंतिम यात्रा में शामिल होकर व पुष्प चक्र भेंट कर अंतिम विदाई दी।
सेना अधिकारी ने बताया कि सुरेंद्र गुर्जर वर्ष-2011 में 230 सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उनकी ड्यूटी झारखंड के दंतेवाड़ा में थी। बीते 13 जून को हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया। बता दें कि सुरेंद्र गुर्जर के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। काफी संघर्ष पूर्ण जीवन में उन्होंने सीआरपीएफ में भर्ती होकर देश की रक्षा को चुना।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ का जवान सुरेंद्र गुर्जर बहुत ही होनहार व प्रतिभावान लड़का था जिनके निधन से न केवल देश की क्षति हुई है अपितु गांव व परिवार के लिए भी यह अपूर्णिय क्षति है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियमानुसार स़ुरेन्द्र के परिवार को सुविधाएं दी जाएगी। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद सुरेंद्र गुर्जर को अंतिम विदाई दी। सुरेन्द्र गुर्जर अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।