महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । नगर परिषद/नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी शस्त्र लाईसैंस धारक अपने-2 हथियार तुरन्त प्रभाव से संबन्धित थाना एवं गन हाउसों में चुनाव प्रक्रिया के समापन होने तक नियमानुसार जमा करवाएं । किसी भी लाईसैंस असला धारक के असला जमा ना होने पर उसके विरुद्घ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा लाइसेंस निरस्त करवाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ विक्रांत भूषण ने प्रबन्धक थाना, चौकी इंजार्ज व पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपने-2 क्षेत्र में अधिक से अधिक पुलिस पैट्रोलिंग करने व सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम जनता से अपील की है कि चुनाव के मद्देनजर जिलाधीश महेंद्रगढ़ द्वारा लागू धारा 144 के नियमों की पूरी तरह से पालना कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अपना योगदान दें तथा अपने मत का प्रयोग करें।
पुलिस अधीक्षक ने निकाय चुनाव के मध्येनजर प्रबन्धक थाना, चौकी इंजार्ज व पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने, संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चैंकिग करने, सभी होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर कड़ी सुरक्षा करने और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं व उद्घघोषित/जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।