- 20 जून को फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद होगी मैराथन दौड़
- स्कूल-कॉलेजों की भागीदारी रहेगी अह
महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए विश्व भर के लोग योग को अपना रहे हैं। योग से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए 21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसके लिए 20 जून को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में रिहर्सल होगी तथा उससे अगले दिन उसी जगह पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ पांच हजार नागरिक योग करेंगे। सभी विभागों के कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि वे अपने स्टाफ सहित इस कार्यक्रम में शामिल हों। यह निर्देश उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय में योग के संबंध में बुलाई अधिकारियों की बैठक में दिए।
उन्होंने बताया कि इस में शिक्षा विभाग का योगदान सबसे अधिक रहेगा। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के लगभग दो हजार बच्चे शामिल होंगे। इसके अलावा आईटीआई, कॉलेज व पॉलिटेक्निक आदि के भी हजार बच्चे इसमें सम्मिलित होंगे। वहीं सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन व आम नागरिक इस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चे अनुशासन में रहें।
उपायुक्त ने कहा कि योग कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर जिला की प्रतिष्ठा का सवाल है। ऐसे में सभी नागरिकों का इसमें सहयोग लेना जरूरी है। भागीदारी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि 20 जून को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बच्चों की मैराथन भी कराई जाएगी। यह मैराथन दौड़ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से लेकर बाल भवन तक पहुंचेगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा व्यवस्था की जाए।
उपायुक्त ने स्टेडियम में अच्छी तरह से साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाहनों को खड़ा करने के लिए भी आसपास की उचित व्यवस्था तय की जाए। उन्होंने मौके पर ही एंबुलेंस सहित डॉक्टर की टीम भी मौजूद रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे खंड स्तर पर योगा कार्यक्रम करवाएं। उसमें एक स्थान पर कम से कम 500 नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। यह कार्यक्रम जिला स्तर से अलग रहेंगे।
इस बैठक में कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ