हरियाणा सरकार की नई पहल, कलाकारों के लिए पंजीकरण पोर्टल की हुई शुरुआत : उषा रानी

  • कलाकार 31 जुलाई तक कर सकते हैं पोर्टल पर पंजीकरण

नारनौल, कानोड़ न्यूज । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने नई पहल की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणा के कलाकारों को विभाग के साथ पंजीकृत करने के लिए कलाकार पंजीकरण पोर्टल तैयार किया है। कलाकार विभाग के साथ पंजीकृत होने के लिए 31 जुलाई तक पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उषा रानी ने बताया कि हरियाणा के कलाकारों को विभाग के साथ पंजीकृत करने के लिए कलाकार पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर कलाकार स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं। इससे कलाकारों को आजीविका का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल से कलाकारों की कला को एक नई पहचान मिलेगी। इससे विलुप्त होती कलाओं का सरंक्षण होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए कलाकार को केवल एक बार ही पंजीकरण करना होगा।

इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए दूरभाष नंबर 0172-2793896, 2793897 व  2793877 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply