निजामपुर में लगे अंत्योदय मेले में 116 नागरिकों ने पहुंचकर उठाया योजनाओं का लाभ

  • आज सतनाली के कम्युनिटी सेंटर में लगेगा अंत्योदय मेला

निजामपुर , कानोड़ न्यूज । मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज राजकीय कालेज निजामपुर में तीसरे चरण का अंत्योदय मेला आयोजित किया गया। मेले में पहले से ही चिन्हित लाभार्थियों ने भाग लिया। अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया के पास चरखी दादरी का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण दिन भर फोन के माध्यम से मेले की रिपोर्ट लेते रहे।

राजकीय कॉलेज निजामपुर में लगे इस मेले में कुल 116 नागरिक विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए पहुंचे। मेले में सबसे पहले लाभार्थियों को सरकार की लगभग 100 योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। काउंसलरों लोगों द्वारा उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार योजना के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विभाग के डेस्क पर भेजा गया।

विभागों द्वारा डेस्क लगाकर लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए। कई बार लाभार्थियों के कागजात कम होने के कारण खुद विभाग के कर्मचारियों ने व्हाट्सएप पर फोटो कॉपी मंगवा कर उनके कागजात पूरे करवाए।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिन्हित किए गए इन परिवारों को ही इन मेलों में बुलाया गया है। सरकार की मंशा है कि कम से कम इन परिवारों की वार्षिक न्यूनतम आय एक लाख 80 हजार सुनिश्चित की जाए।

श्री शर्मा ने बताया कि 17 जून को सतनाली में राजकीय कालेज के पास कम्युनिटी सेंटर में इस मेले का आयोजन किया जाएगा। बीडीपीओ कार्यालय की तरफ से सभी लाभार्थियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कृतिश कुमार व जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!