- बेल्ट, पर्स, चाबी, अंगूठी, मोबाइल, पैन या अन्य किसी भी प्रकार का सामान ले जाने की इजाजत नहीं होगी
नारनौल , कानोड़ न्यूज । जिला महेंद्रगढ़ के तीनों निकायों के चुनाव की मतगणना 22 जून को महिला आईटीआई नारनौल में होगी। इसी संबंध में आज सभी मतगणना स्टाफ को लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
नारनौल नगरपरिषद के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। नांगल चौधरी नगर पालिका के लिए 8 टेबल लगाए गए हैं। वहीं महेंद्रगढ़ नगरपालिका के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर एक-एक टेबल परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की भी लगेगी। नगर पालिका महेंद्रगढ़ के मतों की गणना महिला आईटीआई के सिलाई तकनीकी हाल में होगी। नांगल चौधरी नगर पालिका के मतों की गणना महिला आईटीआई के प्रबंधन संस्था कमेटी हाल में होगी जबकि नारनौल नगर परिषद के मतों की गणना महिला आईटीआई के टीचर ट्रेनिंग कोर्स हाल में होगी।
मतगणना से जुड़े स्टाफ को सुबह 7 से 7.30 बजे तक मतगणना केंद्र पर एंट्री कराई जाएगी। ठीक 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। इस दौरान ड्यूटी पास व आई कार्ड के अलावा कोई भी चीज अंदर नहीं ले जाने दी जाएगी। सभी को अपनी बेल्ट, पर्स, मोबाइल, पैन या अन्य किसी भी प्रकार का सामान ले जाने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना केंद्र में जाने के बाद बाहर आने की अनुमति नहीं होगी। उनके टेबल पर ही भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी।