कनीना में लगे अंत्योदय मेले के दूसरे दिन 87 लाभार्थियों ने उठाया सरकार की योजनाओं का लाभ

  • 23 व 24 जून महेंद्रगढ़ में लगेगा अंतोदय मेला

कनीना, कानोड़ न्यूज । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज राजकीय कॉलेज कनीना में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। आखिरी दिन 87 लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। 23-24  जून को महेंद्रगढ़ में अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर एडीसी अनुराग ढालिया ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दो चरण के मेले संपन्न हो चुके हैं। यह तीसरा चरण का मेला है। 23-24  जून को महेंद्रगढ़ में लगने वाले मेले के लिए लाभार्थियों को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन परिवारों को स्वरोजगार के साथ जोड़ने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार के विभिन्न विभाग इन अंत्योदय मेलों में लाभार्थी परिवारों के आवेदन करवा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत उन गरीब परिवारों को बुलाया गया है जिनकी पहचान सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से की गई है। राज्य सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से इन परिवारों की आय की वेरिफिकेशन होने के बाद इन्हें चिन्हित किया गया है।

इस मौके पर एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कृतिश कुमार, एलडीएम विजय सिंह व बीडीपीओ बलराम गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!